राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भानगढ़ का किला भारत का सबसे Haunted Fort है। जहां सूर्यास्त के बाद जाने पर पाबंदी है। कहा जाता है की भानगढ़ के किले में रात को भूतों की महफिल सजती है। चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा भानगढ़ का किला रात में वीरान सुनसान हो जाता है

भारत का सबसे डरावना भूतिया किला नाम आते ही सबसे पहले भानगढ़ किले का नाम लिया जाता है। किसी जमाने में आबाद और खुशहाल रहने वाला भानगढ़ का  किला आज भूतिया किला है।

कहा जाता है की भानगढ़ के वीरान होने के पीछे एक तांत्रिक साधु का श्राप है। भारतीय पुरातात्विक विभाग ने इसको लोगो के लिए असामान्य बताया है। लोगो में भानगढ़ की राजकुमारी रत्नावती और तांत्रिक साधु की कहानी बहुत प्रसिद्ध है।

कहते है की राजकुमारी रत्नावती बहुत ही रूपवती थी राजकुमारी के रूप को देखकर रूप सौंदर्य को देखकर तांत्रिक साधु की नियत बिगड़ गई तांत्रिक साधु किसी भी हालात में राजकुमारी रत्नावती को पाना चाहता था इसलिए साधु ने कुटिल रणनीति बनाई।

कहा जाता है कि रानी राजकुमारी रत्नावती केवड़े का इत्र लगाती थी और इस बात का पता जब तांत्रिक साधु को लगा तो तांत्रिक साधु ने केवड़े के चित्र को तांत्रिक शक्तियों से अभिमंत्रित करके, एक रोज राजकुमारी रत्नावती की दासी जो बाजार में केवड़े का इत्र लेने जाती है उसको अपने वशीकरण से वश में करके उसके द्वारा वह तांत्रिक शक्तियों से अभिमंत्रित केवड़े के इतर को राजकुमारी के पास पहुंचा देता है

तांत्रिक साधु की योजना थी कि जैसे ही राजकुमारी रत्नावती अभिमंत्रित के बड़े को लगाएगी वह तांत्रिक साधु के पास दौड़ी चली आएगी लेकिन राजकुमारी रत्नावती को तांत्रिक शक्तियों का आभास हो जाता है और वह उसके पुत्र को महल से बाहर चटा देती हैं तांत्रिक शक्तियों के प्रभाव से वह चट्टान तांत्रिक साधु की कुटिया पर जाकर गिर जाती हैं

जिससे जिसके नीचे दबकर मर जाता है मरते समय तांत्रिक ने भानगढ़ को श्राप दिया कि भानगढ़ के समस्त लोग मर जाएंगे और उनकी आत्मा सदा सदा के लिए भानगढ़ में भटकती फिरेगी

कुछ सालों बाद तांत्रिक के कहे अनुसार भानगढ़ में भीषण त्रासदी आते हैं जिसके पश्चात वहां की सभी लोग मर जाते हैं और वह कोई भी जिंदा नहीं बच पाता कहा जाता है कि आज भी भानगढ़ के लोगों की आत्माएं भानगढ़ में भटकती फिरती हैं उनकी आत्माओं को कभी मोक्ष नहीं मिलेगा

भानगढ़ का किला रात में लोगों के लिए बंद कर दिया जाता है रात में भानगढ़ किला घूमने पर सख्त पाबंदी हैं कहा जाता है कि रात के समय भानगढ़ किले में जाने वाला कोई भी इंसान वापस नहीं लौट पाता है भानगढ़ किले रात के समय भानगढ़ किले में जाने का मतलब है मौत के मुंह में जाना।

यदि आप भानगढ़ की समस्त कहानी पढ़ना चाहते हैं तो Read More बटन पर क्लिक करें और पढ़ें भानगढ़ की पूरी कहानी।

Read In Hindi >

Read In English >

Read More Stories

Arrow