About Us

About Us : Rupaykamaye.com में आपका स्वागत है – अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे में सीखना चाहते है और ब्लॉग्गिंग में अपना carrier बनाना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है।

मैं इस ब्लॉग पर information से भरपूर पोस्ट डालता रहता हु. जैसेः Internet, Mutual Fund, Share Bazar, Full Form, SEO, Affiliate Marketing आदि।

सबसे जरूरी बात यह है कि Paisadad.com पर आपको मिलने वाला सभी कंटेंट हिंदी भाषा में मिलता है. जिसे हर व्यक्ति बहुत आसानी से पढ़ सकता है।

Website Goal

Rupaykamaye.com blog का main मकसद है के लोगों को Knowledge प्रदान करना. यहाँ पर मेरा प्रयास रहता है कि मैं आपको internet से earning करने के बारे में जानकारी दू ताकि आप सिर्फ Job के पीछे ना भागे. Job के बिना भी आज लोग Internet से लाखों रुपए कमाते हैं और इसके लिए कोई Degree भी नहीं चाहिए, आप सिर्फ limited knowledge से ही यहां से बहुत पैसा कमा सकते है।

लेकिन इसके लिए आपको सीखना होगा जैसे कि Blogging कैसे करते हैं YouTube में video बनाकर कैसे कमाए और Android Application बनाकर कैसे पैसा कमाया जाता है. इसके अलावा भी internet में बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जहां से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप Blogspot या फिर WordPress पर blogging सीखना चाहते हैं, तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं. इस ब्लॉग में मैंने Full Form Series को शुरू किया है. जिसमें हमने सभी फुल फॉर्म को हिंदी में बताया है ताकि भारत के सभी नागरिकों को यह आसानी से समज आ सके।

हमसे संपर्क करें

हमारे Social Media प्लेटफॉर्म को भी लाइक और Follow करें

हमने संपर्क करने के लिए Contact Us पर जाए।

About Author

मैं Radhey मुझे Blogging का 3 सालों का अनुभव है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ी नई जानकारी, Travel Blogs लिखना, Blogging, SEO, Affiliate, AdSense आदि के बारे में जानकारी है। मैं अपने नॉलेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ साझा करना चाहता हु। नए creative लोगों से जुड़कर और उनसे जानकारी साझा करना पसंद है। इसी purpose से मैने RupayKamaye.Com की शुरुआत की है।

घर बैठे पैसे कैसे कमाए? सीखना चाहते है?

You have successfully subscribed to the newsletter

There was an error while trying to send your request. Please try again.

Rupay Kamaye will use the information you provide on this form to be in touch with you and to provide updates and marketing.