Aadhar Card Centre Kaise Khole? आधार कार्ड सेंटर से पैसे कैसे कमाए?

Aadhar Card Centre Kaise Khole : भारत में सरकार ने आधार कार्ड को वैध प्रमाण पत्र बना दिया हैं। आधार कार्ड में कुछ भी परिवर्तन करवाना हो तो हमे Aadhar Card Center जाना पड़ता हैं। क्योकि आये दिन किसी ना किसी दस्तावेज में आधार कार्ड की जरुरत पड़ती हैं। फिर चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी फ़ार्म के लिए आवेदन करना हो। जब हम किसी कंपनी या ऑफिस में भी जॉब के लिए आवेदन करते है तो आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है।

सभी जानकारी पाने और पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुड़े

पहले प्रमाण पत्र जैसे : राशन कार्डपहचान पत्रमूल निवास प्रमाण पत्र आदि होते थे। लेकिन वर्तमान में आधार कार्ड बहुत आवश्यक हैं। आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करवाने के लिए हमे Aadhar Card Center जाना पड़ता है।  Aadhar Card Center पर भीड़ होती है जिस कारण हमे काफी इंतज़ार करना पड़ता है।  वहां लगी लम्बी कतारों में खड़े होकर कभी हमारे दिमाग में भी सवाल आता है की हम भी घर बैठे पैसे कैसे कमाएआधार कार्ड सर्विस सेंटर खोल कर पैसे कैसे कमाए ? Aadhar Card Centre Kaise Khole?  आधार कार्ड बिजनेस कैसे करें? आधार कार्ड सर्विस सेंटर कैसे खोले ? लेकिन आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण वो अपना बिजनेस नहीं कर पाते। 

आज हम जानेंगे की आधार कार्ड सेंटर खोल कर पैसे कैसे कमाए ? Aadhar Card Centre Kaise KholeAadhar Card Centre Se Paise Kaise Kamayeआधार कार्ड सेंटर से बिजनेस कैसे करेंआधार कार्ड सेंटर कैसे खोले ? आधार कार्ड सर्विस सेंटर से जुडी सभी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

तो चलिए जानते है कि आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलेंAadhar Card Centre Kaise Kholeआधार कार्ड सेंटर से पैसे कमाए?

आधार कार्ड सेंटर क्या है? Aadhar Card Centre Kaise Khole

Aadhar Card Centre Kaise Khole
Aadhar Card Centre Kaise Khole

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें? यह जानने से पहले जानते है की आधार कार्ड सेंटर क्या होता है? आधार कार्ड सेंटर पर आपको आधार कार्ड से संबंधित सभी सुविधाएं दी जाती है। जैसे: आधार कार्ड में नाम कैसे बदलवाए? आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर कैसे जोड़े? आधार कार्ड में करेक्शन कैसे करे? नया आधार कार्ड कैसे बनवाएं? ये सभी काम आपको आधार कार्ड सेंटर पर करने होंगे।

नया आधार कार्ड बनवाना हो या फिर पुराने आधार कार्ड में किसी तरह का कोई बदलाव करवाना हो। सभी सुविधाएं आपको आधार कार्ड सेंटर पर दी जाती है। आधार कार्ड सेंटर में आधार कार्ड बनाने वाला व्यक्ति Supervisor होता है। और जो व्यक्ति आधार कार्ड में Corrections करता है उसे Operator कहते हैं।

Aadhar Card Centre Registration Process And Exam | Aadhar Card Centre Kaise Khole

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आपको Govt से Permission लेनी पड़ती है। जिसे आधार कार्ड Franchisee कहते हैं। अर्थात आपके पास आधार कार्ड फ्रेंचाइजी होनी चाहिए। जब आप नया आधार कार्ड बनाते हो या आधार कार्ड में कोई बदलाव करते है तो इसके लिए आपको निर्धारित फीस देनी पड़ती हैं। चालान कटने के बाद ही आधार कार्ड update होता है।

अभी तक हम जान चुके है की आधार कार्ड सेंटर क्या है? और आधार कार्ड सेंटर रजिस्ट्रेशन कैसे करें और परीक्षा कैसे दे? अब जानते है की Aadhar Card Centre Kaise Khole?

आधार कार्ड सेण्टर की विशेषतायें

  • Govt Aproval के बाद ही आधार कार्ड सेंटर खोला जाता है।
  • आधार कार्ड से संबंधित सभी काम आपको आधार कार्ड सेंटर पर करा सकते हैं।
  • आधार कार्ड से संबंधित सारा काम Online होता है।
  • नया आधार कार्ड बनवाना हो या कोई Update करना हो आपको निर्धारित फीस देनी पड़ती है।
  • Challan की Fees निर्धारित है।

Aadhar Card Centre के लिए Eligibility

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए Govt ने कुछ Terms and Conditions रखी है। यदि आप आधार कार्ड सेंटर फ्रैंचाइजी के लिए Eligible हुए तब ही आपको आधार कार्ड सेंटर खोल सकते हैं। आधार कार्ड सेंटर के लिए आवेदन करने से पहले Eligibility चेक कर ले। आवेदन करने से पूर्व निम्न Terms and Conditions को जरुर पढ़े।

  • आधार कार्ड सेंटर के लिए आवेदनकर्ता भारतीय होना चाहिए।
  • आधार कार्ड सेंटर लेने वाले की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक High School पासआउट होना चाहिए।
  • आवेदक को Computer चलाना आना चाहिए।
  • आधार कार्ड सेंटर के लिए आवेदनकर्ता NSCIT पासआउट होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास पहले से CSC ID उपलब्ध होनी चाहिए।

आधार कार्ड सेण्टर खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में निम्नलिखित जानकारी दी गई है।

आधार कार्ड (मोबाईल नम्बर तथा E-mail लिंक होने चाहिए। और आवेदनकर्ता की Latest Photo updated होनी चाहिए)

ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज आवेदनकर्ता के नाम से होने चाहिए। इसके अलावा यदि आपसे कोई दस्तावेज मांगा जाता है तो वह आप जमा कराना होगा। 

Aadhar Card Centre के लिए आवश्यक चीजें

Aadhar Card Centre Kaise Khole? इसके लिए आपके पास कुछ चीजें होनी चाहिए। जो बहुत आवश्यक है। इनके बिना आप आधार कार्ड का काम नहीं कर पाएंगे।

Computer 

आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आपके पास Computer या Laptop उपलब्ध होना चाहिए। क्योंकि आधार कार्ड सेंटर खोलने के बाद आपको आधार कार्ड से संबंधित सारा काम Computer के माध्यम से ही करना होगा।

Printer 

आपके पास Printer होना चाहिए। क्योंकि आधार कार्ड आवेदन करने के बाद आपको Receipt का Printout निकालने के लिए Printer चाहिए होगा। और जब किसी को Emergency में आधार कार्ड निकलवाना हो तो उसके लिए भी आपके पास Colorful Printer होना चाहिए। ताकि आप उनको आधार कार्ड निकालकर दे सके।

Web Cam

आधार कार्ड बनाते समय Customer की Photo लेने के लिए Web Cam की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा आपको Customer की Pension Verification करते समय भी Web Cam की जरूरत पड़ती है।

Finger Print Scanner

नया आधार कार्ड बनाते समय Finger Print Scanne करना होता है जिसके लिए आपके पास एक अच्छी Quality का Finger Print Scanner होना चाहिए।

Iris Scanner

जब आप नया आधार कार्ड बनाते है तो आपको Customer की Iris Scanner करनी पड़ती हैं। जिसके लिए आपके पास High Quality Iris Scanner होना चाहिए।

इसे भी पढ़े :- Vision 11 से पैसे कैसे कमाए?

आधार कार्ड सेण्टर खोलने में आने वाली लागत

Aadhar Card Centre Kaise Khole
Aadhar Card Centre Kaise Khole

आधार कार्ड सेंटर खोलने में आपको Computer, Laptop, Printer, Finger Print Scanner, Iris Scanner की जरूरत पड़ती है। जिसमे तकरीबन 60,000-70,000₹ की लागत लगती हैं। यह लागत आपको अपनी जेब से लगानी पड़ती है। लेकिन आधार कार्ड सेंटर की permission लेने के लिए Govt आपसे कोई भी Charges नही लेती है। 

आप Systems नया खरीदने की बजाय Second Hand भी ले सकते है। आप अपने अनुसार व्यवस्था कर सकते हैं। Govt को आपके System से कोई लेना देना नही है। वह सिर्फ ये देखते है की आपके पास आधार कार्ड के लिए आवश्यक System उपलब्ध हो। 

आधार कार्ड सेण्टर के प्रकार

आधार कार्ड सेंटर मुख्यता दो तरह के होते है।

  1. आधार Enrollment सेंटर
  2. आधार Updater सेंटर

आधार Enrollment सेंटर

आधार Enrollment सेंटर की अनुमति मिलने के बाद आप नए आधार कार्ड बना सकते है। और पुराने आधार कार्ड में बदलाव भी कर सकते हैं। आधार कार्ड से जुड़े सभी कार्य आप आधार Enrollment सेंटर पर कर सकते हैं। 

आधार कार्ड सेंटर के आधार Enrollment सेंटर की अनुमति आपको Govt से जुड़े क्षेत्रों में ही मिल सकती है। अर्थात इस आधार कार्ड सेंटर की अनुमति मिलने के बाद आप इसे किसी सरकारी बैंक, ग्राम पंचायत कार्यालय, पोस्ट ऑफिस आदि जगहों पर ही चला सकते है। आप किसी अन्य स्थान पर आधार Enrollment सेंटर को नहीं चला सकते हैं।

आधार Updater सेंटर

आधार Updater सेंटर की अनुमति मिलने के बाद आप नया आधार कार्ड नहीं बना सकते। लेकिन आधार कार्ड को Update करने से संबंधित सभी काम आप कर सकते है। इसे आप अपने CSC केंद्र पर भी चला सकते हैं। आप अपने CSC केंद्र पर ही आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे जोड़े? आधार कार्ड में पता कैसे बदले? आधार कार्ड में जन्म तिथि कैसे सही करें? जैसे सभी काम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े :- Kotak 811 बैंक अकाउंट कैसे खोले ?

Aadhar Card Centre के लिए परीक्षा और आवेदन प्रक्रिया

आधार कार्ड सेंटर लेने के लिए आपको परीक्षा देनी होती है। और परीक्षा पास करना अनिवार्य है। परीक्षा पास करने के बाद ही आप आधार कार्ड सेंटर लेने के लिए पात्र होंगे। चलिए जानते है कि आधार कार्ड परीक्षा कैसे पास करें? 

  • सबसे पहले आपको परीक्षा की official website पर जाना होगा।
  • इसके बाद xml फाइल upload करके Share Code डालें।
  • उसके बाद अपना Mobile Number डालें। (Number आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)
  • आपके नंबर पर OTP आयेगा जिसे डालकर Verify करें।
  • Number Verification के बाद E-mail डालें।
  • अब आपको आधार कार्ड से संबंधित जानकारी दिखेगी।
  • यदि सभी जानकारी सही है तो Yes पर क्लिक करें।
  • अब आपको Profile Create हो जायेगी। आपको I’d Password मिल जायेगा।
  • I’d Password डालकर Login करें।
  • पहली बार login करने के बाद आपको Password change करने पड़ेंगे। और Security के लिए कोई Questions Select करके उसका Answer डालना होगा।
  • इसके बाद आप परीक्षा के लिए आवेदन करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद 470.80 ₹ का चालान भरें।
  • अब आपको परीक्षा केंद्र का चुनाव करना होगा।
  • अब आपको प्रवेश पत्र मिल जायेगा।

इस प्रकार आप ऊपर बताए गए Steps को Follow करके आधार कार्ड सेंटर की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। यह परीक्षा पास करने के बाद ही आप आधार कार्ड सेंटर के लिए पात्र माने जायेंगे। पहले यह प्रक्रिया Online थी जिसमे आपको Online ही आवेदन करना होता था। लेकिन वर्तमान में आपको CSC Manager से संपर्क करना होगा। उसके बाद आप आधार कार्ड सेंटर लेने के आगे की प्रक्रिया समझ पाएंगे। इसके अतिरिक्त कोई अन्य रास्ता नही है।

आधार कार्ड सेंटर से पैसे कैसे कमाए?

आधार कार्ड सेंटर खोलने के बाद आपकी कमाई बढ़ जायेगी। आप आधार कार्ड से महीने के 40,000-50,000 ₹ आसानी से कमा पाएंगे। क्योंकि वर्तमान में भारतीय लोगों की पहली पहचान आधार कार्ड है। जिसमे उनको कभी न कभी बदलाव करवाना पड़ता रहता है। ऐसे में आपको नए ग्राहकों की भीड़ मिलती है। और आपको कमाई का अवसर भी मिलता है।

वर्तमान में आधार कार्ड की इतनी पॉपुलैरिटी के बावजूद भी सही संख्या में आधार कार्ड सेंटर उपलब्ध नहीं है। लोगों को अभी भी 20- 30 किलोमीटर का सफर करके आधार कार्ड में Corrections करवाने जाना पड़ता है। आधार कार्ड सेंटर से कमाई के अवसर बहुत है। दिनों दिन इसमें इजाफा ही हो रहा है। जिससे आपकी कमाई भी बढ़ेगी।

Aadhar Card Centre के लिए आवश्यक जानकारी

आधार कार्ड सेंटर खोलने के बाद आपको कुछ बातों का सख्ती से पालन करना होगा। सरकार ने कुछ नियम शर्तें लागू की है जिनके अनुसार ही आपको अपना आधार कार्ड सेंटर चलाना होगा। यदि आप नियमों की अवहेलना करते है तो आपका आधार कार्ड सेंटर बंद कर दिया जायेगा। 

आधार कार्ड सेंटर खोलने के बाद निम्न शर्तें का पालन करें :-

  • Govt द्वारा निर्धारित Fees ही लें। अन्यथा आपका आधार कार्ड सेंटर बंद कर दिया जायेगा। या जुर्माना लगाया जा सकता है।
  • यदि आप आधार कार्ड सेंटर परीक्षा में कम नंबर लाते है या फैल हो जाते है तो आपको आधार कार्ड सेंटर की फ्रेंचाइजी नही मिलेगी।
  • आधार कार्ड सेंटर की फ्रेंचाइजी लेने के लिए Anauthentic Website पर Registration नहीं करें।
  • आधार कार्ड सेंटर फ्रैंचाइजी लेने के लिए किसी को कोई पैसे नही दे।

FAQ: Aadhar Card Centre Kaise Khole? Aadhar Card Centre Se Paise Kaise Kamaye?

Q 1. आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें ?
आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आपको NSEIT परीक्षा पास करनी होगी। उसके बाद आपको आधार कार्ड सेंटर खोलने के Permission मिल जायेगी।
Q 2. NSEIT परीक्षा क्या है?
आधार कार्ड फ्रेंचाइजी लेने के लिए जो परीक्षा ली जाती है। वह NSEIT परीक्षा होती है। जहां कोई भी आधार कार्ड सेंटर की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकता है।
Q 3. NSEIT परीक्षा की Fees कितनी है?
NSEIT परीक्षा की फीस 470.80 ₹ है।
Q 4. आधार कार्ड सेंटर से कमाई कैसे करें?
आधार कार्ड सेंटर खोलने के बाद आपकी कमाई के कई रास्ते खुल जाते है। क्योंकि आपके पास लोगो की भीड़ आने लगती है। जिनको आधार कार्ड से संबंधित कई समस्या होती है। वे आधार कार्ड में Corrections करवाने के लिए परेशान होते है। ऐसे में आपको Trusted लोग मिलते है। जिनसे आप महीने में 40,000- 50,000 ₹ आसानी से कमा सकते है।

Conclusion: Aadhar Card Centre Kaise Khole? Aadhar Card Centre Se Paise Kaise Kamaye

आशा है दोस्तों आपको Aadhar Card Centre Kaise Khole | Aadhar Card Centre Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित दी गई जानकारी समझ में आई होगी। आप भी अपना आधार कार्ड सेंटर खोलने के पश्चात बिना किसी परेशानी के पैसे कमाए। आप आधार कार्ड सेंटर से पैसे कमाए। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा करें ताकि उनको भी आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें से संबंधित सारी जानकारी मिले। यदि आपका इस लेख से संबंधित कोई सवाल है तो हमें Comments बॉक्स में पूछे। हम जल्दी ही जवाब देंगे।

Related posts to Aadhar Card Centre Kaise Khole?

Leave a Comment