KineMaster Video Editing In Hindi : 5 मिनट में Video Edit करना सीखें

KineMaster Video Editing In Hindi : आजकल Technology और Internet का उपयोग बहुत बढ़ गया है। प्रत्येक व्यक्ति Technology और Internet पर बहुत अधिक निर्भर हो गया है। लोग YouTube, Facebook, Instagram पर इतने व्यस्त हो गए है की उनकी जिंदगी का अधिकांश समय इन YouTube, Facebook, Instagram पर ही बीतने लगा है। पहले Tik Tok बहुत अधिक पॉपुलर था। लोग बहुत समय इस पर बिताते थे। यहां पर छोटे creator लोग short videos बनाकर बहुत अधिक पॉपुलर हो जाते थे। Video बनाते समय उनको Video Editor की भी बहुत अधिक जरूरत पड़ती थी।

सभी जानकारी पाने और पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुड़े

Tik Tok के बैन होने के बाद YouTube और Instagram पर Short Videos और Reels का चलन बहुत बढ़ गया है। जिसके बाद से लोग ज्यादातर लोग Video Editing सीखने लगे है। YouTube पर भी video upload करने से पहले आपको Video को अच्छी तरह से Edit करना पड़ता है। अधिकांश लोगों के पास Laptop या Computer नही होता है। ऐसे में वे सभी mobile से ही Video Editing सीखना चाहते है।

हम जानते है की जब हम किसी भी Vdeo को YouTube या Instagram पर Publish करते है लेकिन Video की Quality अच्छी बनाने के लिए हमे Video को Edit करना पड़ता है। जिसके लिए अच्छे Video Editing Apps की जरूरत होती है ताकि Video अच्छा और User Friendly और High Quality का बनाया जा सके | 

मोबाइल में Video Editing के लिए सबसे अच्छा App KineMaster है। लेकिन ज्यादातर लोग KineMaster से Video Editing करना नही जानते। तो इस में उनका सवाल होता है। KineMaster Video Editing In Hindi कैसे करे? 

यदि आप लोग भी KineMaster से Video Editing सीखना चाहते है या Google में सर्च करते है की KineMaster Video Editing In Hindi कैसे करे? तो आप बिलकुल सही जानकारी पढ़ रहे हो। आज हम Kinemaster से Video Editing करना सीखेंगे। KineMaster Premium APK से Video Editing करना बहुत आसान है। जिस कारण Kinemaster लाखों करोड़ों लोगों की पहली पसंद है।

आप लोग YouTube पर Videos बनाकर घर बैठे पैसे कमा सकते है और Instagram Reels बनाकर भी घर बैठे पैसे कमाए। इसलिए आज आप यहां से KineMaster Video Editing In Hindi कैसे करे? जरूर सीख कर जाए। इसके लिए (How to Edit Video Using KineMaster) KineMaster Video Editing In Hindi नामक इस लेख को अंत तक पढ़े।

तो चलिए जानते है कि KineMaster Video Editing In Hindi कैसे करे? 

Kinemaster क्या है ? What is Kinemaster in Hindi 

KineMaster एक Video Editing Apps है जो मोबाइल Platform के लिए बनाया गया है। यह लाखो लोगो की पहली पसंद है क्योंकि इसमें Video Editing करना बहुत सरल है। कुछ ही मिनटों में आप Kinemaster से अच्छी Video Editing कर सकते है। पहले Kinemaster केवल Android Users के लिए ही था लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए KineMaster का iOS version भी आ गया है।

KineMaster Video Editing In Hindi
KineMaster Video Editing In Hindi

KineMaster Pro APK से Videos बनाकर एक अलग ही मजेदार काम है। इसमें video editing बहुत सरल काम है। KineMaster का latest version KineMaster Pro को भी lounch किया जा चुका है। जिसमे अब आप YouTube Shorts, Instagram Reels अच्छे से बनाकर अपलोड कर सकते है। इसमें आपको Speed Up और Slow Motion जैसे फिचर्स देखने को मिलेंगे। Automatically Sound Balanced फीचर्स भी इसमें दिया गया है। इसमें Retrieved Video 30fps के साथ 4K Video Editing संभव है।

Kinemaster App के Tools | Tools of the Kinemaster App 

KineMaster Video Editing In Hindi सीखने के लिए यह सबसे पॉपुलर ऐप्स है। लेकिन अधिकतर लोग केवल इसके कुछ फीचर्स के बारे में ही जानते है। जिस कारण वे और अधिक फीचर्स उपयोग कर वीडियो को और अधिक अच्छा बनाने में हिचकिचाते है। इसलिए आज हम KineMaster Video Editing In Hindi के बारे में पूरी जानकारी लेगे। 

KineMaster में कुछ स्पेशल फीचर्स है जो Video Quality को और अधिक अच्छा बनाते है। इसके Video Editing Features बहुत अच्छे है। जिस कारण यह और useful बन जाता है। यहॉ पर हम KineMaster Video Editing In Hindi के कुछ फीचर्स के बारे में जानेंगे।

Layer

Video Editing करते समय Layer में डिफरेंट टाइप के Features मिलते है। जो निम्न है:-

Text का उपयोग करके वीडियो में Text डालकर कुछ New Creativity जोड़ सकते है। Video में Text लिख सकते है। जो लोग यूट्यूब पर WhatsApp Status बनाकर डालते है यह फीचर्स उनके लिए बहुत उपयोगी होता है।

Effects द्वारा Video को और अधिक आकर्षित बना सकते है। ताकि Video Intersting बने।

आपको Handwriting features भी मिलता है जिसके द्वारा आप अपनी मनपसंद आकृति या Arrow, Round या और किसी तरह की शेप की Drawing आप Handwriting features की मदद से कर सकते है।

Me के द्वारा आप Video में किसी भी Images या Video को add कर सकते है। जो वीडियो में बहुत अच्छा लगता है। कभी कभी Educational Videos बनाते समय किसी Image या Video को दिखाना जरूरी होता है। जो आप इसके द्वारा कर सकते है।

Audio 

जब हम कोई Video Record करते है तो उसके साथ Voice भी रिकॉर्ड होती है। जिससे Video अच्छा बनता है। लेकिन कई बार audio Quality इतनी अच्छी नहीं होती और वीडियो भी Audio के कारण अच्छा नहीं लगता। 

ऐसे में हम Audio को video के साथ Edit कर सकते है और किसी अन्य ऑडियो को भी जोड़ सकते है जो Video को और अधिक अच्छा बना देता है।

Recording 

यह Features KineMaster को और अधिक पॉपुलर बनाता है। जो लोग मोबाइल से Video बनाते है उनको अलग से Voice Record करने की आवश्यकता नहीं होती। वे इसी Recording Features और Camera को चालू करके Video बना सकते है।

इसके अलावा आप किसी अन्य Voice को भी इसके द्वारा Record कर सकते है। इसके लिए आपको अलग से कोई Mic खरीदने की आवश्यकता नहीं होती। आप मोबाइल के ही Mic से Video और Audio दोनो रिकॉर्ड कर सकते है।

Audio Editing में आप इसके द्वारा खुद को voice recording भी कर सकते है।

Read – KineMaster Mod Apk Download करें?

Chroma Key

KineMaster का सबसे उपयोगी Features जो सबको पसंद है वो है इसका Chroma Key फीचर्स। आप इसके द्वारा Green Screen Video को भी Edit कर सकते है। बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ इंडियन फिल्म्स और भी कई फिल्मों में Green Screen Video का बहुत चलन है। इसके द्वारा ही पूरी फिल्में बनाई जाती है। 

YouTube Channels के Intro भी इसी Chroma Key फीचर्स की मदद से बनाए जाते है। 

जो लोग YouTube पर अच्छी वीडियो बनाकर डालना चाहते है उनके लिए Chroma Key सबसे Best है। KineMaster Video Editing In Hindi सबसे सरल Video Editing है।

KineMaster से Video Edit कैसे करें ? How to Edit Video Using KineMaster In Hindi 

KineMaster से Video Editing सबसे सरल है। यहां पर अब हम सीखेंगे की Video Editing Apps KineMaster को Download करके इंस्टॉल करना और KineMaster Video Editing In Hindi के बारे में सीखेंगे। 

निम्न स्टेप्स को फॉलो करे।

1. किसी भी मोबाइल फोन में Google Play Store को Open करे। यहां से KineMaster को Install करे

2. जब आप KineMaster को Open करेंगे तो एक Plus (+) का Simbol दिखाई देगा। जिसको सेलेक्ट करने के बाद कुछ Options आयेंगे। जहा पर आपको Empty Project को सेलेक्ट करना है।

3. Project Select करने के बाद आपको Media का ऑप्शन दिखेगा। जिसपर Click करके आपको उस Video को Select करना होता है जिसे Edit करना चाहते है।

4. Video select करने के बाद आपको बहुत Options दिखाई देंगे। जैसे TrimZoomVolumeClips GraphicsSpeed Control आदि। आप अपनी आवश्यकता और Video की जरूरत के अनुसार इनका उपयोग कर सकते है। 

5. यदि आपको Video का Song पसंद नही है और आप उसे बदलना चाहते है तो Audio Section पर जाए। अपना पसंदीदा गाना चुनें और Done पर Click कर दे। इस प्रकार आप Video में New Songs को जोड़ पाएंगे।

6. यदि आप किसी Video में अपनी Voice जोड़ना चाहते है तो आप KineMaster के Recording Features द्वारा Voice Record करके जोड़ सकते है।

7. यदि आपके पास Green Screen Video है तो उसको Edit करने के लिए आपको Chroma Key फीचर्स का उपयोग करना पड़ेगा। यह बहुत पॉपुलर फीचर्स है। 

(Note – Kinemaster के इसी Chroma Key फीचर्स की मदद से South Africa के कॉलेज में पढ़ने वाले लडको ने मात्र 10 हजार रूपए की लागत से Mobile से ही फिल्म बना दी है।)

7. इस प्रकार आप KineMaster के अलग अलग फीचर्स का उपयोग करके किसी भी Video को बहुत अच्छा बना सकते है। 

Video Editing होने के पश्चात यदि आप YouTube channel के लिए Video बना रहे है तो लास्ट में Like, Share, Subscribe बटन लगाना न भूलें। इस तरह आप KineMaster Video Editing In Hindi सीख चुके है। अब आप KineMaster से एक अच्छा Video Edit कर सकते है।

Read – Umaid Bhawan Palace Jodhpur Information In Hindi

Conclusion: KineMaster Video Editing In Hindi | How to Edit Video Using KineMaster In Hindi

आशा है दोस्तो आपको KineMaster Video Editing In Hindi के बारे में पढ़कर और KineMaster Video Editing In Hindi सीख कर अच्छा लगा होगा। आप KineMaster की मदद से अच्छा Video Edit करे। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे ताकि उनको भी KineMaster Video Editing In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त हो। यदि आपका इस लेख से संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो उसे Comments बॉक्स में करें हम जल्दी जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Related Post to KineMaster Video Editing In Hindi

Leave a Comment

घर बैठे पैसे कैसे कमाए? सीखना चाहते है?

You have successfully subscribed to the newsletter

There was an error while trying to send your request. Please try again.

Rupay Kamaye will use the information you provide on this form to be in touch with you and to provide updates and marketing.
अभी जाने kreditbee se loan kaise le? क्रेडिट बी से लोन कैसे ले? Personal Loan Kaise Le? पर्सनल लोन कैसे ले? IND vs AUS Live Update Today SSR MOVIES 2023-FREE HD Bollywood, Hollywood Movies Free Download 720p, 1080p Movies 123Movies HD Bollywood, Hollywood Movies Free Download 720p, 1080p Movies on 123movies official website