Punjab National Bank Balance Inquiry Number : Punjab National Bank Balance Inquiry कैसे करें?

Punjab National Bank Balance Inquiry Number : भारत में वर्तमान में देश की सबसे बैंक पंजाब नेशनल बैंक है। जिसकी सैकड़ों शाखाएं देश के अलग अलग शहरों और गांवों, कस्बों में है। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दी जाने वाली Services अच्छी है। जिन लोगो ने भी Punjab National Bank में खाता खुलवा रखा है। वे लोग घर बैठे पैसे Punjab National Bank Balance Inquiry Number से Bank Balance check कर सकते है। Punjab National Bank Balance Inquiry Number क्या है? Punjab National Bank Balance Kaise Check Kare?

सभी जानकारी पाने और पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुड़े

चलिए जानते है कि Punjab National Bank Balance Kaise Check Kare

पंजाब नेशनल बैंक | Punjab National Bank

देश की सबसे बड़ी बैंक Punjab National Bank है। जिसमे आप घर बैठे सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है। घर बैठे पंजाब नेशनल बैंक में खाता खोलेMissed call से Bank Balance पता करे। जैसी और भी कई सुविधाएं Punjab National Bank द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाती है।

Punjab National Bank Balance Inquiry कैसे करें?

Punjab National Bank में Balance Inquiry करने के अनेक तरीके हैं। जैसे : Missed Call से Balance Inquiry, Internet Banking से Bank Balance Inquiry, Mobile Banking से Bank Balance Inquiry, Passbook में Entry द्वारा Bank Balance Inquiry, ATM से Bank Balance Inquiry आदि।

आज हम सभी तरीके से जानेंगे की Punjab National Bank में Bank Balance Inquiry कैसे करें?

Punjab National Bank Balance Inquiry Missed Call Number

Missed call द्वारा Punjab National Bank में Balance Inquiry करने के लिए, बैंक द्वारा एक Missed Call Number issue किया गया है। लेकिन इसके लिए आपके खाते में Mobile Number Register होने जरूरी है। Bank Account में जो Mobile Number Register है उसी से आप Missed Call द्वारा Bank Balance पता कर सकते है।

PNB Bank Balance Inquiry Missed Call Number का सबसे अच्छा लाभ यह है की आप घर बैठे या कही से भी एक Missed Call देकर अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते है। आपका Bank Account आपकी उंगलियों पर होता है। जिसकी जानकारी आपको एक Missed Call देते ही पता लगा जाती है। 

Note – यदि आपने Bank Account में Mobile Number Register नही करा रखा है तो शीघ्र ही अपने खाते में Mobile Number Link करे। ताकि आप Missed Call से Bank Balance Inquiry करने के अलावा और PNB Bank द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

Punjab National Bank Balance Inquiry Missed Call Number – 

  • 1800 180 2223 (Toll Free)
  • 012 2303090

यह सुविधा फ्री है इसके लिए आपके Bank Account या आपके मोबाइल फोन से कोई भी पैसे नही काटे जाते है। जब आप Punjab National Bank Balance Inquiry Missed Call Number पर कॉल करते है तो 2-3 बार Ring होने के बाद Call Automatic Disconnect हो जाती है।

Call Disconnect होने के कुछ ही second बाद आपको Punjab National Bank द्वारा एक Message प्राप्त होता है जिसमे Bank Balance की जानकारी दी हुई होती है।

Punjab National Bank Balance Inquiry Missed Call Number के अलावा आप SMS द्वारा भी Punjab National Bank Balance Inquiry कर सकते है।

Punjab National Bank में SMS से Bank Balance Inquiry कैसे करें?

Punjab National Bank Balance Inquiry Number
Punjab National Bank Balance Inquiry Number

PNB Bank में SMS द्वारा Bank Balance Inquiry करने के लिए आपका नंबर Account से Link होना आवश्यक है। आपको अपने मोबाइल से SMS Type करके बैंक द्वारा जारी किए गए नम्बर पर भेजना होगा। जो निम्न प्रकार है:-

“ BAL<space>16 Digit Account Number टाइप करके 56707040 पर भेज दे। 

Bank Balance Inquiry के message इसी Format में टाइप किया जाता है।

SMS भेजने के कुछ समय बाद आपको message आयेगा जिसमे Bank खाते के Balance से संबंधित जानकारी दी हुई होगी।

इसे भी पढ़ें – RTPS 4 Bihar Plus Service Portal

ATM से Bank Balance Inquiry कैसे करें?

ATM से Bank Balance Inquiry करने के लिए आपको नजदीकी ATM Branch जाना पड़ेगा। जहां ATM मशीन में PNB Bank द्वारा Issue Debit Card को लगाने के पश्चात आप ATM से Bank Balance Inquiry कर पाएंगे। जिसके लिए निम्न steps को follow करें?

  • ATM मशीन में Debit Card लगाए।
  • Language Select करें।
  • Balance Inquiry को Select करें।
  • ATM पिन Enter करे।
  • आपको ATM Display पर Bank Balance Show हो जायेगा।
  • आपको ATM से Slip भी मिलती है जिसमे भी Bank Balance की जानकारी दी हुई होती है।

इसके अलावा आप Internet Banking से Bank Balance Inquiry, Passbook में Entry द्वारा Bank Balance Inquiry आदि।

Punjab National Bank Balance Online Inquiry Benefits 

  • Bank जाने की जरूरत नहीं।
  • Bank Passbook को Update कराने के लिए लाइन में लगकर Wait करने की जरूरत नहीं।
  • Bank Balance Inquiry करे और Online Shopping का आनंद उठाए।
  • Bank Balance Inquiry के साथ आप Bank Statement भी देख और Download कर सकते है।

FAQ: Punjab National Bank Balance Inquiry Number

1. Punjab National Bank Balance Inquiry कैसे करें?

आप Punjab National Bank Balance Inquiry निम्न प्रकार कर सकते है।

  • Missed Call द्वारा
  • SMS भेजकर
  • ATM द्वारा 
  • Mobile Banking द्वारा
  • Internet Banking द्वारा
  • Bank Passbook Update कराने के बाद

2. Punjab National Bank Balance Inquiry Missed Call Number क्या है?

  • 1800 180 2223 (Toll Free)
  • 0120 2303090

3. Punjab National Bank Balance Online कैसे चेक करें? इसके लाभ क्या है?

अब आप कहीं से भी और कभी भी अपना बैंक अकाउंट में बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप को अपनी बैंक पासबुक के अपडेट होने का इंतज़ार नहीं करना होगा। आप सिर्फ एक मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से अपना बैलेंस कभी भी चेक कर सकते हैं।

4. Punjab National Bank Balance Inquiry के लिए Mobile Number Register या Link होना जरूरी है क्या?

Bank Balance Inquiry के लिए आपके खाते में Mobile Number Register या Link होना बहुत आवश्यक है। इसके बिना कोई भी SMS या Missed Call द्वारा Bank Balance Inquiry नही कर सकता है।

Conclusion: Punjab National Bank Balance Inquiry कैसे करें? | Punjab National Bank Balance Inquiry Number

आशा है दोस्तों आपको Punjab National Bank Balance Inquiry कैसे करें? | Punjab National Bank Balance Inquiry Number के बारे में दी गई जानकारी समझ में आई होगी। यहां पर दी जानकारी Punjab National Bank Balance Inquiry कैसे करें? के सवाल का जवाब है। अब आपको PNB Bank Balance Inquiry में किसी भी प्रकार की समस्या नही आयेगी। इस जानकारी को अपने Social Media हैंडल भी साझा करे और अपने दोस्तों को भी भेजे। यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो उसे Comments बॉक्स में पूछे। हम जल्दी जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Related Posts to Punjab National Bank Balance Inquiry Number

Leave a Comment