Blog Title In Hindi | SEO Friendly Blog Title Kaise Banaye : जो भी लोग Blogger है या Content Writer है उनका मुख्य उद्देश्य अपने Blog या Website के Blog Article Google Search Engine में अच्छी Ranking पर लाना होता है। ताकि उनकी Blog/Website पर लोग गूगल सर्च इंजन से Click करके आए।
आपका भी यही सवाल है और आप भी जानना चाहते हैं कि कैसे Blog को Google Search Results में Ranking कराएं। तो आज हम इसी के बारे में जानने वाले हैं जिससे आपके ब्लॉग की Ranking Improve होगी और आपके Blog पर Google Search से Organic Traffic भी आएगा जिससे आप अपने Blog से पैसे कमा पाएंगे।
तो चलिए जानते है की SEO Friendly Blog Title Kaise Banaye?
Contents
Blog Title In Hindi | SEO Friendly Blog Title Kaise Banaye
यदि आप लोग चाहते है की आपके Blog/Website पर गूगल से ट्रैफिक आए तो आपको अपना Organic Search CTR Increase करना होगा। Organic Search CTR कैसे बढ़ाएं? इसके लिए आपको निम्न तीन नियमों को अपने Blog में सही से Implement करना होगा।
- Blog Title Tag
- Blog Meta Description / Blog Content
- Permalink
जब भी कोई यूजर Google में कुछ Search करता है तो उसे Blog/Website के Title, Meta Description, Permalink (URL) दिखाई देते है।
यदि आपने Well Organized तरीके से Blog Post लिखा है तो अधिक संभावना होती है की आपका Blog/Website Google Featured Snippets में दिखे। जैसे की नीचे Image में दिखाया गया है।
Blog/Website को Google Featured Snippets में लाने के लिए आपको High Quality Article लिखने होंगे। आपको यह जानना बहुत जरूरी है की यदि Blog/Website पर कितना भी अधिक Traffic क्यों ना आ जाए। यदि Content अच्छा नही होगा तो लोग Blog/Website से Bounce Back कर जाते है। जिससे गूगल को Negative Signal मिलता है की आपके Blog पर अच्छा Content नहीं है। जिस कारण Article De-Rank होने लग जाते है।
इसे भी पढ़े :-
इसलिए हमेशा High Quality Content ही ब्लॉग पर डाले। अच्छी तरह Internal Linking करें। जिससे Google SERP Rank भी बढ़े।
अब जानते है की Title, Meta Description, Permalink को Attractive बनाकर कैसे ज्यादा से ज्यादा Traffic ब्लॉग पर लाए।
जब अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग पर आयेगे। Content User Friendly होगा। Internal Linking अच्छी तरह से की हुए होगी तो यूजर आपकी एक Arcticle से दूसरे पर जाएगा, जिससे ब्लॉग की Ranking बढ़ेगी। और ज्यादा से ज्यादा कमाई भी होगी।
आइए जानते है की SEO Friendly Blog Title कैसे बनाये?
Popular Blog Title Format
Reaserch करने के बाद यहाँ कुछ पॉपुलर Blog Title Format दिए गए है। जिनके ज्यादा Clicks आते है जिससे अच्छे पैसे की कमाए जा सकते है। और ज्यादातर लोग इनके जैसे ही अपने Blog की शुरुआत करते हैं।
- Top 10 या Top 20, Top 50…
- List of….
- How to …
- Best
- Amazing
- Secret’s
- Don’ do that
- Vs ( Versus Title )
इसे भी पढ़े :- Google Adsense Approval कैसे ले?
Blog से पैसे कमाना चाहते है तो आपके ब्लॉग भी Attractive बनाना होगा। ऐसा Blog बनाए जो ज्यादा से ज्यादा लोगो को आकर्षित करें। ज्यादा से ज्यादा लोगों को लगे की उनके सवालों का जवाब आपके ब्लॉगपोस्ट में है। और आपके ब्लॉगपोस्ट पर सही जानकारी मिलेगी।
निष्कर्ष : SEO Friendly Blog Title कैसे बनाएं? Blog Title In Hindi
आशा है दोस्तों आपको समझ में आया होगा की SEO Friendly Blog Title कैसे बनाएं? Blog Title In Hindi क्या है? इस जानकारी को अपने Blogger दोस्तो के साथ साझा करें। इस लेख से संबंधित आपका कोई सवाल है तो comments बॉक्स में पूछे। हम जल्दी ही जवाब देंगे।
Related Posts to Blog Title In Hindi | SEO Friendly Blog Title Kaise Banaye
- SEO से Website का Traffic बढ़ाये?
- Blog Post को Google में Top में Rank कैसे करें?
- Backlink Kaise Banaye
- RTPS Plus Service Bihar Portal