UPI ID Full Information In Hindi : UPI ID Kya Hai? | UPI ID Kaise Banaye? Top 3 तरिके

UPI ID Full Information In Hindi | UPI ID Kya Hai | UPI ID Kaise Banaye :- हम जानेंगे कि UPI ID Kya Hai? UPI ID Kaise Banaye? साथ ही, यह भी जानेंगे कि UPI ID के फायदे और विशेषताएं क्या हैं? और UPI ID Full Form क्या है? यदि आप UPI ID से संबंधित सभी जानकारी चाहते हैं, तो इस लेख में आपको UPI ID से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानने को मिलेगी।

सभी जानकारी पाने और पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुड़े

भारत सरकार ने  Cashless Economy को बढ़ावा देने के लिए Digital Payment System पर ध्यान दिया है। जिसके लिए सरकार समय-समय पर नई नई योजनाए लाती रहती है। नोटबंदी के बाद सरकार ने Cashless Economy को बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा UPI वित्तीय लेन-देन पर ध्यान दिया।

चलिए जानते है UPI ID Kya Hai, UPI ID का मतलब क्या होता है? और UPI ID Full Information In Hindi ताकि UPI ID से संबंधित वह सभी बाते जिसे आप जानना चाहते है। आपको पता चल जाए।

UPI ID Full Information In Hindi 

UPI ID Full Form “Unified Payment Interface” है जिसका हिंदी में अर्थ है “एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ “। UPI को 11 अप्रैल 2015 को ‘नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया‘ (Ntional Payments Corporation of India) और भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserved Bank of India) द्वारा शुरू किया गया था। यह ऑनलाइन भुगतान का नया तरीका है जिसमें अपने Smartphone द्वारा पैसे का लेनदेन कर सकते हैं।

UPI ID Kya Hai?

Unified Payment Interface (UPI) नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और Reserved Bank of India द्वारा विकसित एक Instant Payment प्रणाली है। जो IMPS तकनीक पर आधारित है, e-payment या Online Payment करने का एक नया तरीका है। जिसके द्वारा कोई भी दो व्यक्तियों के बैंक खातों के बीच तुरंत पैसा ट्रांसफर कर सकते है।

UPI द्वारा आप घर बैठे किसी भी दूर बैठे दोस्त, रिश्तेदारों या किसी भी व्यक्ति को 365 दिन 24/7 घंटे में कभी-भी पैसे भेज सकते है या अपने खाते में मंगवा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त किसी भी तरह का भुगतान इनकी मदद से कर सकते है। जैसे- Mobile Recharge, Online Food Oder, FasTag Recharge, Movie Ticket, Bus Ticket, Gas Booking, Online Shopping, Train Ticket, DTH Recharge, Airline Ticket, Credit Card Bill Payment, आदि।

UPI Details

यूपीआई के मुख्य बिंदुविवरण
UPI का पूरा नामUnified Payment Interface
यूपीआई का कार्यतुरंत ऑनलाइन भुगतान
यूपीआई कब लांच हुआ11 अप्रैल, 2016
UPI का संचालनNPCI और RBI
UPI को किसने लांच कियाRBI गवर्नर डॉ रघुराम जी राजन
यूपीआई लेनदेन की सीमाअधिकतम 1 लाख रुपये प्रतिदिन

UPI कैसे काम करता है? 

UPI से लेन देन करने के लिए सबसे पहले आपको एक Virtual Address बनानी पड़ती है। इस UPI ID को अपने बैंक से link करना होता है। Virtual Address को बैंक से लिंक करने के पश्चात यह आपका Virtual Payment Address बन जाता है। Virtual Address बनने के बाद आपको अकाउंट की जानकारी जैसे: बैंक नाम, बैंक खाता संख्या, IFSC Code आदि याद करने की जरुरत नहीं पड़ती है।

Virtual Address बनने के बाद, जब आप किसी को भुगतान करते हो तो आपको बस Mobile Number के द्वारा पेमेंट Request Process करना होता है। जिसे अपना mPIN डालकर Verify करना होता है। इसके बाद पैसा सीधे आपके बैंक खाते से जिसे आप पैसे भेजना चाह रहे है व्यक्ति के बैंक खाते में चला जाता है।

UPI ID की विशेषताएं क्या हैं?

  • विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन भुगतान सुविधाएं।
  • 24/7 पेमेंट ट्रासंफर करने की सुविधा।
  • केवल एक मोबाइल नंबर या UPI ID से अलग अलग बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करना संभव।
  • किसी भी बैंक खाते में पैसे भेजने का सबसे आसान तरीका। UPI से पैसे भेजने में NEFT से भी कम समय लगता है।
  • पैसे लेने के लिए Payment Request करने की सुविधा।
  • पैसे भेजने और मंगाने के सबसे आसान तरीका।
  • भुगतान के लिए Address पर्याप्त है, मोबाईल नम्बर के अलावा बैंक खाते की कोई जानकारी की आवश्यकता नहीं।
  • Payment भेजने के लिए केवल UPI PIN की जरूरत।
  • पैसे का भुगतान करने और पैसे मंगाने के लिए टेक्निकल ज्ञान की ज्यादा आवश्यकता नहीं है।
  • ऑनलाइन पेमेंट भुगतान की यह प्रणाली भारत सरकार की देखरेख में विकसित की गई है।

UPI ID के लाभ क्या है? (Benefits of UPI ID)

UPI के निम्न प्रकार के लाभ है :-

  • Online Payment Send करना।
  • Online Payment Received करना।
  • Bill Payment करना।
  • Payment Request भेजना।
  • Payment Receipt भेजना।
  • Bank Balance पता करना।
  • Virtual Address बनाना।
  • Mobile Pin बदलना।
  • Bank Account को UPI Address से जोड़ना और हटाना।
  • UPI Transaction प्राप्त करना।
  • Payment QR Code जनरेट करना।

UPI के नुकसान क्या है? (Disadvantages of UPI ID)

UPI से भुगतान के कई फायदें है। लेकिन इसके साथ-साथ कुछ नुकसान भी है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है। चलिए जानते है UPI के नुकसान क्या है?

  • UPI का उपयोग केवल UPI Virtual Address रखने वाले लोग ही कर सकते है। बिना Virtual Address के आप UPI Transaction नहीं कर सकते है।
  • UPI से भुगतान के समय सावधानी बरतने की जरुरत है। क्योकि कई बार धोखा धड़ी होने की सम्भावना रहती है।
  • Virtual Address से भुगतान करने के लिए थोड़ा बहुत टेक्निकल ज्ञान चाहिए है।
  • UPI से भुगतान करते समय कई बार Internet Server Slow हो जाता है, जिस कारण वित्तीय लेन-देन बीच में ही रुक जाता है। और हम द्वारा किए जा रहे जरुरी भुगतान में काफी देरी हो जाती है।
  • UPI से भुगतान करते समय आपका मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट से लिंक और वेरीफाई होना चाहिए।

Best UPI Apps

भारत में UPI सेवाएं प्रदान करने वाले कई Apps हैं। लेकिन कुछ अच्छे और बहुत लोकप्रिय UPI Apps हैं जो बहुत अच्छी UPI सेवा प्रदान करते हैं। जो निम्न प्रकार है।

  • BHIM UPI App
  • PhonePe
  • Google Pay
  • Amazon Pay 
  • Paytm App 
  • SBI Pay
  • Axis Pay
  • PNB UPI
  • ICICI iMobile Pay
  • Mobikwik App
  • HDFC Mobile Banking
  • Yes Pay
  • Baroda mPay

UPI Supported Banks in India

UPI सेवा की शुरुवात 21 UPI Banks के साथ हुई थी। लेकिन वर्तमान में 100 से भी अधिक बैंक UPI के साथ जुड़ कर UPI Service दे रहें है। आप UPI के साथ जुड़े बैंकों की सूची NPCI की ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते है। यहाँ सबसे प्रचलित बैंको की दी गई है।

UPI Bank NameUPI App Name
Andhra BankBHIM Andhra Bank ONE
Axis BankBHIM Axis Pay
Bank of BarodaBHIM Baroda Pay
Bank of IndiaBHIM BOI UPI
Bank of MaharashtraBHIM Maha UPI
Canara BankBHIM Canara – eMPower
Central Bank of IndiaBHIM Cent UPI
HDFC BankHDFC Bank MobileBanking
HSBCHSBC Simple Pay
ICICI BankiMobile
IDBI BankBHIM PAyWIZ by IDBI Bank
Jammu and Kashmir BankBHIM JK Bank UPI
Karur Vysya BankBHIM KVB Pay
Kotak Mahindra BankBHIM Kotak Pay
Oriental Bank of CommerceBHIM Oriental Pay
Punjab National BankBHIM PNB
State Bank of IndiaSBI  Pay
Union Bank of IndiaBHIM Union Bank UPI App
United Bank of IndiaBHIM United UPI Pay
Yes BankBHIM Yes Pay

UPI ID कैसे बनाएं? (UPI ID Kaise Banaye)

UPI ID बनाने के लिए UPI Mobile Application की आवश्यकता पड़ती है। UPI का लाभ लेने के लिए अपने बैंक से UPI Service चालू करवानी होती है। जिसके पश्चात आप UPI Service लाभ उठा सकते है।

UPI ID Kya Hai | UPI ID Kaise Banaye
UPI ID Kya Hai | UPI ID Kaise Banaye

वर्तमान में सभी बैंक UPI सेवा को बैंक में खाता खुलवाते समय शुरू कर देती है। लेकिन फिर कई बार UPI Service बैंक द्वारा चालू नहीं किया जाता तो UPI के लिए Request Latter देकर चालू करवा सकते है।

UPI Service शुरू करने के लिए निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होती है।

इसे भी पढ़े :- BYJU’s App क्या है? पूरी जानकारी?

UPI ID बनाने के लिए आवश्यक चीजें

UPI Service चालू करवाना चाहते है तो निम्नलिखित चीजों की जरुरत पड़ती है।

  • बैंक खाता (Account Number)
  • Registered Mobile Number जो आपके बैंक खाते से Link हो।
  • Email ID जो बैंक खाते से Link हो।
  • Smartphone 
  • Internet 
  • Debit Card (ATM Card)
  • UPI Application 

UPI ID कैसे बनाये? (UPI ID Kaise Banaye)

ऊपर बताई गई आवश्यक जानकारी आपके है। तो आप आसानी से UPI ID Registration कर सकते हैं। जिसकी Process आगे स्टेप बाई स्टेप बताई गई है। 

  • सर्वप्रथम Google Play Store या Apple App Store से UPI BHIM App या अन्य किसी UPI Application को Install करें।

यहाँ से Phone Pe UPI App को करने का Download Button दिया गया है Download करें।

  • अपनी भाषा का चुनाव करें।
  • Mobile Number को दर्ज करें। जो आपके बैंक खाते से Link हो।
  • Bank Account को Add करें।
  • अपना नाम, Virtual ID और UPI PIN जैसी जरुरी जानकारी भरें और अपनी प्रोफ़ाइल बनाएं। आपके द्वारा बनाई गई Virtual ID ही आपके भुगतान पता होगा।
  • अपने App पर Add / Link / Manage Bank Account विकल्प पर जाएं और पहले से बनाई गई Virtual ID के साथ अपना बैंक खाता Link करें।
  • आप चाहे तो अपने Debit Card (ATM Card) को भी Add कर सकते है।
  • अपना MPIN (Mobile PIN) बनाएं। पैसे का लेनदेन करने के लिए यही आपका Password होगा।
  • आपकी UPI ID बन गई हैं।

इसे भी पढ़े :-

BHIM UPI ID कैसे बनाये? (BHIM UPI ID Kaise Banaye)

  • सर्वप्रथम BHIP UPI App को Play Store से Download और Install करें?
  • अपनी भाषा का चुनाव करें।
  • बैंक में Registered मोबाइल नंबर को डालें।
  • अपना बैंक खाता जोड़ें।
  • सुरक्षा के लिए UPI PIN सेट करें। (UPI PIN को ही mPIN कहते हैं)
  • अब आपका BHIM UPI वित्तीय लेनदेन के लिए तैयार है!

Google Pay UPI ID कैसे बनाये? (Google Pay UPI ID Kaise Banaye)

  • सर्वप्रथम Google Pay App को Play Store से Download और Install करें?
  • अपनी भाषा का चुनाव करें।
  • बैंक में Registered मोबाइल नंबर को डालें।
  • अपना Gmail Account जोड़ें।
  • आपके Mobile Number पर प्राप्त OTP को दर्ज कर अपना मोबाइल नंबर Verify करें।
  • Screen Lock का उपयोग कर या Google PIN बनाकर सुरक्षा Password सेट करें।
  • अपना बैंक खाता जोड़ें।
  • अब आपका Google Pay वित्तीय लेनदेन के लिए तैयार है।

MPIN ऑफलाइन कैसे Generate करें? (mPIN और UPI ID Kaise Banaye)

  • अपने फोन में *99# डायल करें।
  • बैंक के IFSC कोड के पहले 4 अंक टाइप कर “Send” करें।
  • मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई दे रहे विकल्पों में “Generate MPIN” का चुनाव करें।
  • अपने ATM Card के अंतिम 4 या 6 अंक और एक Space के साथ Expiry Date (MMYY) भरें। जैसे 123456 1221
  • अब mPIN Generate करें। यह आपके बैंक के आधार पर 4 या 6 अंक का mPIN हो सकता है। इसे एक Space के साथ दर्ज करें और “Send” बटन दबाएं। जैसे। 1234 1234
  • अब आपको mPIN के Successful रजिस्ट्रेशन प्राप्त होगा। आपको Transaction Refference Number भी मिलेगा। इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

FAQ: UPI ID Kya Hai? UPI ID Kaise Banaye?

UPI ID क्या है? UPI ID कैसे बनाएं? UPI Full Form से सम्बंधित पूछे जाने वाले कुछ FAQ इस प्रकार है ।

Q 1. UPI PIN क्या होता है? UPI ID Kya Hai?
UPI- PIN (UPI Personal Identification Number) 4-6 Digit का Passcode होता है, जो पहली बार UPI App पर रजिस्ट्रेशन करने पर बनता हैं। सभी वितीय लेनदेन को autorized करने के लिए UPI-PIN डालना जरूरी होता है। यदि आपने अन्य किसी UPI Apps के द्वारा पहले ही UPI-PIN बना रखा है तो BHIM App या अन्य किसी UPI Apps पर भी इसका उपयोग कर सकते हैं। (कृपया अपना UPI-PIN किसी को भी नही बताए। बैंक कभी भी आपसे UPI-PIN नही मांगता है।)
Q 2. यदि मैं पैसे के लेनदेन के दौरान गलत UPI PIN डालता हूं तो क्या होगा?
पैसे का लेनदेन करते समय गलत UPI PIN डालने से लेनदेन Failed हो जायेगा। और यदि आप बार-बार गलत UPI PIN डालते हैं तो बैंक आपके UPI सुविधा को अस्थाई रूप से बंद के देता है। इसलिए कभी भी गलत UPI PIN नहीं डालें।
Q 3. मैंने UPI के साथ बैंक खाता लिंक करने के लिए बैंक नाम का चुनाव किया है, लेकिन इसमें मेरा बैंक खाता दिखाई नहीं दे रहा है?
यदि आप 2-3 बार प्रयास कर चुके और आपको यही Error देखने को आ रहा है तो यह पता करें की आपके खाते से आपका Mobile Number Registered हैं या नहीं। कई बार बैंक खाते में Mobile Number नहीं जुड़े होने के कारण भी यह असुविधा होती हैं।
Q 4. मैं UPI ID द्वारा Online पैसे कैसे भेजू?
UPI से Payment भुगतान करने के कई तरीके है। जैसे : QR Code Scan करके, UPI ID डालकर, UPI Apps से Payment Request भेजकर आदि तरीकों से आप UPI द्वारा भुगतान कर सकते हैं।
Q 5. क्या केवल बैंकिंग समय में ही UPI से पैसा ट्रांसफर होता है?
नहीं। UPI द्वारा वित्तीय लेनदेन दिन में 24 घंटे चालू रहता है। इसमें बैंकिंग समय की कोई जरूरत नहीं होती।
Q 6. मैं UPI द्वारा Payment History कैसे देख सकता हूं?
अपने UPI App में Home सेक्शन पर जाकर, Transaction History पर जाकर अपना सम्पूर्ण लेनदेन का इतिहास देख सकते हैं।
Q 7. UPI से पैसे भेजने की अधिकतम सीमा क्या है?
अभी हाल में, एक UPI ID पर पैसे भेजने की अधिकतम सीमा 1 लाख रुपये तक है।
Q 8. मैं UPI पिन भूल चुका हूँ, UPI PIN Reset कैसे करू?
यदि आप अपना UPI PIN भूल चुके है तो Debit Card के Last 6 Digit और Expiry Date डालकर New UPI PIN बना सकते है।
Q 9. UPI से पैसे भेजते समय बैंक से पैसे कट गए लेकिन Transaction Failed बता रहा है? 
कई बार Internet Server Slow होने के कारण पैसे बैंक खाते से कट जाते है लेकिन Transaction Failed बता देता है। ऐसे में आपके पैसे 1-2 घंटे के अंतराल में आ जाते है। लेकिन यदि इससे अधिक समय हो गया है तो अपने बैंक से संपर्क करें।
Q 10. पैसे भेजते समय मेरे बैंक खाते से पैसे कट गए लेकिन Transaction “Pending” दिखा रहा है। क्या यहाँ कोई समस्या है?
Transaction सफल हो चुका है। ऐसे में कई बार लाभार्थी बैंक में Server Slow होने के कारण आपका बैंक उस बैंक में समय पर पैसे नही भेज पाता। लेकिन लाभार्थी बैंक का Server जब सही हो जाता है तो पैसे लाभार्थी के बैंक खाते में 48 घंटो के दौरान पहुंच जाते है।
Q 11. UPI ID बनाने के समय बैंक खाता Verify नहीं हो रहा है?
यह समस्या आने पर आपको बैंक में जाकर अपना Mobile Number Verify करवाना होगा उसके पश्चात ही आपकी UPI ID बन पाएगी।
Q 12. UPI ID से किसी भी व्यक्ति का बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर पता कर सकते है क्या?
नहीं, UPI ID से केवल आप व्यक्ति का नाम पता कर सकते हैं। इसके अलावा कोई भी जानकारी आप नही जान सकते।
Q 13. मैंने Online बैंक में खाता खोला है लेकिन मेरी UPI ID नहीं आई? 
बैंक में खाता खोलने के बाद आपको UPI ID बनानी पड़ती है। UPI ID कभी भी बैंक में खाता खुलवाने के समय नहीं बनती।
Q 14. UPI ID भूल गए है? कैसे पता करें?
UPI ID भूल गए है तो आपको अपने UPI App के My Account सेक्शन में जाकर अपनी UPI ID जान सकते हैं।

निष्कर्ष : UPI ID Kya Hai? UPI ID Kaise Banaye? UPI ID Full Information In Hindi

आशा है दोस्तों आप जान गए होगे की UPI ID क्या है? UPI ID Kaise Banaye? UPI ID Full Information In Hindi आपको यहां दी गई है। यहां UPI ID Benefits और UPI ID Disadvantages की जानकारी भी सही से di hai हमनें। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को यह लेख साझा करें ताकि उनकी UPI ID से संबंधित समस्या का समाधान जान पाए।

UPI ID Full Information In Hindi से संबंधित आपका कोई सवाल है तो उसे कमेंट्स बॉक्स में पूछे। हम जल्दी ही जवाब देंगे।

Related Posts to UPI ID Full Information In Hindi

Leave a Comment