Big Bazaar Mein Product Return Kaise Karen | Big Bazaar में प्रोडक्ट Return कैसे करें ?

Big Bazaar Mein product return kaise karen -: बिग बाजार में प्रोडक्ट रिटर्न कैसे करें यह सभी जानना चाहते है क्योंकि कई बार जल्दी बाजी में हम कोई ऐसा प्रोडक्ट्स खरीद लेते है जिसकी जरूरत नहीं होती या फिर जो चीज हम खरीदना चाहते है उसकी जगह कोई गलत प्रोडक्ट आ जाता है। ऐसे में हमें Products को Return करना होता है।

सभी जानकारी पाने और पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुड़े

हम product को Return करना चाहते है लेकिन हम नही पता होता की Big Bazaar Mein Product Return Kaise Karen? तो आज हम इसके बारे में ही जानेंगे। ताकि आपको अच्छे से समझ पाए की Big Bazaar Mein Product Return Kaise Karen? यहां हमने Step by Step समझाया है की बिग बाजार में प्रोडक्ट रिटर्न कैसे करें। इसलिए प्रत्येक Step को ध्यान से पढ़े। 

चलिए जानते है बिग बाजार में प्रोडक्ट रिटर्न कैसे करें?

बिग बाजार क्या है? | Big Bazaar Kiya Hai

Big Bazaar एक Company है जहां घरेलू सामान से लेकर हर प्रकार का सामान मिलता है। वर्तमान समय में Big Bazaar Reliance Industries के अधीन है। Relience ने एक्वायर कर लिया है। Big Bazaar से घर बैठे Online Order करके सामान मंगा सकते है। भारतीय लोगों की भरोसेमंद कम्पनियों में Big Bazaar भी है। 

Big Bazaar में Order Return करने के क्या कारण हो सकते है?

Big Bazaar से सामान खरीदने के बाद उसको Return करने के कई कारण होते है। आप सोच रहे होंगे की हम कारण की बात क्यों कर रहे है तो आप इस बात को समझ लीजिए कि जब तक आपके पास उचित कारण नहीं होगा आप Big Bazaar में Product Return नहीं कर सकते है। जब आप Big Bazaar में Product Return करते है तो आपसे Product Return करने के कारण पूछे जाते है। और आपके कारण लिखने के लिए Comments बॉक्स दिया जाता है।

जब आप Big Bazaar से लिए Product को Return करते है तो आपको 5-6 कारण एक लिस्ट में दिखाई देते है। जिनमे से आपको एक दो कारण चुनने होते है। इसके अलावा आपको नीचे दिए गए Comments बॉक्स में कारण को Explain करना होता है। 

Big Bazaar में कौन-कौनसे Product Return कर सकते है ?

हम जान रहे है कि बिग बाजार में प्रोडक्ट रिटर्न कैसे करें? तो आपको यह पता करना बहुत जरूरी है कि आप कौनसे Product को Return कर सकते है। इसके लिएं आपको Big Bazaar Return Policy चेक करनी होगा। यहां आपको पता चल जायेगा की आप किस Products को Return कर सकते है। इसके अलावा आप Product Policy में जाकर भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है। जो Product आपने मंगाया है उसको आप Return कर सकते है या नहीं।

जब आप किसी भी Product को Return करते है तो उसको Return करने से संबंधित जानकारी दी गई होती है। जिसमे आपको Return Time भी दिया गया होता है। जिसके According आप Products को Return कर सकते है।

इसे भी पढ़ें – RTPS 4 Bihar Plus Service Portal

Big Bazaar Mein Product Return Kaise Karen | बिग बाजार में प्रोडक्ट रिटर्न कैसे करें?

किसी भी Product को Big Bazaar में Return कैसे करें? यह सबसे महत्वपूर्ण जानकारी है इसको बिना Skip किए पढ़े। यहां दिए गए सभी Steps Big Bazaar में Product Return कैसे करें? में बहुत important है।

Big Bazaar Mein Product Return Kaise Karen
Big Bazaar Mein Product Return Kaise Karen

Steps जिनके द्वारा Big Bazaar में Product Return कैसे करें

  • सर्वप्रथम Big Bazaar की Official Home Page पर जाए। 
  • My Order सेक्शन में जाए।
  • यहां आपके द्वारा Order किए गए सभी Products की List दिखाई देगी।
  • आप जिस Product को Return करना चाहते है उसको Select करें। वहां आपको Return का Option दिखाई देगा। 
  • Return पर Click करें। 
  • Return करने के कारण का चुनाव करे।
  • Comments बॉक्स में कारण को अच्छे से लिखे।
  • इसके पश्चात Refund लेने के लिए Bank Details जोड़े। Submit करें।
  • इस प्रकार आपका Product Big Bazaar में Return हो जायेगा

इस प्रकार ऊपर दिए गए Steps को Follow करके Big Bazaar में Product Return करे।

इसे भी पढ़ें – 1 रुपए SIP Investment से लाखों/करोड़ों कमायें

Big Bazaar के Return Product को कौन लेकर जाता है?

अब तक हम जान चुके है कि Big Bazaar में Product Return कैसे करें? तो जब हम Products को Return करते है तो उनको लेकर कौन जाता है। जब आप Big Bazaar से Online Order करते है तो Big Bazaar से Delivery Boy आपका सामान आपके घर तक पहुंचाते है। और जब आप Big Bazaar में Product Return करते है तो Delivery Boy ही Return Product को लेकर जाते है।

जब आप किसी Product को Return करते है तो ध्यान में रखे की उस Product के साथ लगा हुआ Tag भी होना चाहिए। Product जिस लिफाफा में आया था वह भी जरूरी होता है।

Big Bazaar से Refund कब आता है?

जब आप Big Bazaar में Product Return करते है तो उसके बाद Order सेक्शन में Product की Tracking होने लगती है। Product के Return होने के बाद कुछ समय के बाद जो सामान्य 1 से 2 दिन के समय में आपका पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता है।

यह Comfirm है की जब आपका Product Return हो जाता है तो आपके Product की जितनी कीमत थी वो सारे पैसे आपके बैंक खाते में आ जाते है। लेकिन यह बात आपको ध्यान में रखनी है की जो delivery charges लगता है वो आपको Return नही किया जाता है।

जैसे :- यदि आपका कोई Product 530 ₹ का है। जिसके लिए आपने 80 ₹ Delivery Charges दिए है तो आपको सिर्फ 530 ₹ का ही Refund मिलेगा। बाकी के 80 ₹ Delivery Charges के काट लिए जायेंगे। कई बार Holidays आ जाती है तो उस समय आपका Refund थोड़ा लेट हो सकता है। इसमें घबराने की कोई बात नही है। आपके पैसे भेज दिए जाते है।

Conclusion: Big Bazaar Mein Product Return Kaise Karen | बिग बाजार में प्रोडक्ट रिटर्न कैसे करें?

आशा है दोस्तों आपको समझ में आया होगा कि Big Bazaar Mein Product Return Kaise Karen | बिग बाजार में प्रोडक्ट रिटर्न कैसे करें अब आप कभी भी किसी भी Product जो आपने Big Bazaar से खरीदा है इसको Return कर सकते है बिना किसी परेशानी के। यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसको आपने दोस्तों के साथ भी Social Media पर साझा करें। ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो। यदि Big Bazaar Mein Product Return Kaise Karen (बिग बाजार में प्रोडक्ट रिटर्न कैसे करें?) से संबंधित कोई सवाल है तो उसे कमेंट्स बॉक्स में पूछे। हम जल्दी ही जवाब देंगे।

Related Posts to Big Bazaar Mein Product Return Kaise Karen

Leave a Comment

घर बैठे पैसे कैसे कमाए? सीखना चाहते है?

You have successfully subscribed to the newsletter

There was an error while trying to send your request. Please try again.

Rupay Kamaye will use the information you provide on this form to be in touch with you and to provide updates and marketing.