MX taka Tak से पैसे कैसे कमाए – MX taka Tak से पैसे कमाने के Top 8 Best तरीके

MX taka Tak से पैसे कैसे कमाए : MX taka tak se paise Kaise भारत में  भारत में tik-tok के ban होने के बाद जितने भी लोग tik-tok पर video बनाकर tik-tok से पैसे कमाते थे।

सभी जानकारी पाने और पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुड़े

वो सभी  Google पर short video बनाने के लिए platform search करने लग गए ताकि वे सभी लोग किसी और platform पर shorts videos बनाकर पैसे कमा सके।

MX taka Tak से पैसे कैसे कमाए, MX TakaTak App क्या है | MX TakaTak Full Review In Hindi

लगभग 3/4 वर्ष पहले Likee और tik tok जैसे short video apps के आने के बाद भारत में short video platform बहुत popular हो गया है। Tik tok के ban होने के बाद भारतीय MX player company ने खुद का short video maker app बनाया जिसका नाम MX taka tak है।

tik tok के ban होने के बाद भारत में बहुत सारी short video maker apps बन गई है जैसे: Snack Video, Moj Video,Tiki shorts,Roposo Video आदि। जिन पर भी shorts videos बनाए जा सकते है।

MX taka tak क्या है | MX taka Tak से पैसे कैसे कमाए

MX taka tak एक भारतीय short maker video application है। जिस पर shorts videos बनाए जाते है और देखे भी जाते है। MX taka tak app बिल्कुल tik tok के जैसा है। जिसको MX player company ने बनाया है। आज के समय में mx taka tak के 10 करोड़ से भी ज्यादा active user है। MX taka Tak app में हम short video, music video, lip sing video, trending video और whatsapp status बना सकते है। और upload भी कर सकते है।

जिस तरह से हम tik tok पर short video बनाकर फेमस हो जाते थे वैसे ही हम MX taka tak app पर भी short video बनाकर फेमस हो सकते है। और साथ में पैसे भी कमा सकते है।

MX taka Tak से पैसे कैसे कमाएMX taka tak se paise Kaise

आप सभी को पता है की YouTube पर video बनाकर घर बैठे पैसे कमाए जाते है। वैसे ही MX taka tak app पर short video बनाकर घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है।

अगर आप MX taka tak पर पहले से short video बना रहे है तो आज हम आपको बताएंगे की आप एमएस टका टक से पैसे कैसे कमाए। MX taka tak से पैसे कमाने के तरीके क्या है। ताकि आप short video बनाकर घर बैठे पैसे कमाए

MX taka tak से पैसे कमाने के Top 8 Best तरीके | MX taka Tak से पैसे कैसे कमाए

MX taka tak app se अलग अलग तरीकों से पैसे कमा सकते है

MX taka Tak से पैसे कैसे कमाए

Refer करके MX taka Tak से पैसे कैसे कमाए

MX taka tak से पैसे कमाने के लिए refer program को join करना होगा। जब आप अपनी MX taka tak कि profile पर जाते है तो आपको वहा refer का option मिलेगा। जिसके द्वारा आप MX taka tak को ज्यादा से ज्यादा लोगों को refer करके घर बैठे पैसे कमा सकते है

Promotion से MX taka Tak से पैसे कैसे कमाए

जब आपके पास अच्छी fan support हो जाए तब आप paid promotion करके पैसे कमा सकते है

उदाहरण  कोई व्यक्ति MX taka tak पर short video बना रहा है लेकिन वह फेमस नही है तो आप उनके MX taka tak account का paid promotion करके उनसे अच्छे खासे पैसे ले सकते है। आप जितने ज्यादा promotion करेंगे आप उतने ज्यादा पैसे MX taka tak से कमा पाएंगे

इसे भी पढ़े :- Instagram से पैसे कैसे कमाए?

Sponsorship से MX taka Tak से पैसे कैसे कमाए

जब आपके MX taka tak पर अच्छी खासी audience हो जाती है तो आपके पास sponsorship के offer आने लग जाते है।

लोग आपको sponsorship के लिए आपको अच्छे खासे पैसे भी देते है। Sponsorship offer लेने के लिए आपको अपने MX taka tak account पर क्या करना होगा। ये भी आपको यहा बताएंगे।

दोस्तों आपको अपनी profile Bio में contact information देनी होगी। जिसमे आपको mail और mobile number देने होगे। क्योंकि ज्यादातर companies आपको mail ही करती है।

जब आप sponsorship mail को स्वीकार कर लेते है तो आपको company आपको अपना product देती है जिसका short video बनाकर आपको आपकी audience के साथ share करना होता है। Company इसी advertisement के पैसे देती है।

दोस्तों sponsorship से पैसे कमाना बहुत आसान है। इस प्रकार आप sponsorship से पैसे कमा सकते है।

Promotion से MX taka Tak से पैसे कैसे कमाए

Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छी खासी audience होनी बहुत जरूरी है। Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए, को। को। company के जो भी product है उनको Affiliate marketing की सहायता से बेचना होता है। 

हम आपको समझाते है _ Amzone, Flipkart, Snapdeal जैसे e-commerce platform Affiliate Program चलाते है। आप इनके Affiliate Program को join करके, Products के affiliate URL को अपनी audience के साथ साझा करते है तो जितने लोग उस affiliate product को buy करती है। उतना ज्यादा commision आपके Affiliate account में जमा हो जाता है। 

इस प्रकार आप Affiliate Marketing से घर बैठे पैसे कमा सकते है

Social media Accounts से पैसे कमाए

Social media से Promotion से MX taka Tak से पैसे कैसे कमाए –

सुनने में जितना मुश्किल लग रहा है हकीकत में उतना ही सरल है। आप अपने social media accounts जैसे: Facebook Page, Instagram, Twitter आदि को MX taka tak पर share कर सकते है।

जब आपके social media sites पर ज्यादा audience हो जाए तो आप वहा से भी पैसे कमा सकते है

इसे भी पढ़ें : MX taka Tak से पैसे कमाने के Top 8 Best तरीके

YouTube channel से Promotion से MX taka Tak से पैसे कैसे कमाए

आप अपने YouTube channel के बारे में MX taka tak पर बताकर अपने YouTube channel पर अच्छे खासे views पा सकते है। जिससे आप YouTube channel से भी Adsense द्वारा पैसे कमा सकते है। दोस्तों YouTube channel पर आप MX taka tak से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।

Telegram channel से Promotion से MX taka Tak से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आजकल telegram channel से पैसे कमाए बहुत ज्यादा popular हो रहा है। इसके लिए आपको telegram पर अपने MX taka tak account से संबंधित एक channel बनाना होगा।

उस telegram channel को आप अपने MX taka tak account से जोड़े। धीरे धीरे आपका telegram channel popular हो जाएगा। जिसके बाद आप MX taka tak के साथ साथ telegram channel से भी पैसे कमा सकते है

MX taka tak app Download करे

MX taka tak app Download करना बहुत ही सरल है। आप Google Play Store पर जाकर “MX taka tak” search करना होगा।

जिसके बाद search results में आपको “MX taka tak” सबसे ऊपर दिखाई देगा। जिसपर click करके आप MX taka tak app Download कर सकते है।

प्रकार MX taka tak app Download करे। आगे आपको बताया गया है कि MX taka tak app account कैसे बनाएं

Download MX Taka Tak App : Click Here

इसे भी पढ़ें : Facebook से पैसे कमाने के Top 8 Best तरीके

MX taka tak account कैसे बनाएं

MX taka tak app Download करने के बाद, MX taka tak app में अपना account बनाना होता है।

जिसके लिए आप नीचे दिए हुए steps को follow करते हुए अपना MX taka tak account बना सकते है।

  • MX taka tak app Download करें
  • MX taka tak app को open करें। Right side में Sign Up पर click करें।
  • Mobile number Facebook I’d, Sign Up with Google में से किसी एक द्वारा आप MX taka tak app में sign up कर सकते है।
  • Sign Up प्रक्रिया complete होने के बाद आपका MX taka tak account बन जाता है।
  • आप profile पर click करके, अपनी profile photo लगा सकते है।
  • Profile Photo upload करने के बाद आपको Profile में Name, Date of Birth और Gender को भी दर्ज करना होगा।

इस प्रकार आप अपना MX taka tak app पर account बना सकते है

MX taka tak किस देश की App है

दोस्तों जिस प्रकार भारत सरकार ने chaines app’s को भारत में ban किया है। उसके बाद बहुत लोगो की tiktok पर मेहनत बेकार चली गई। उन्होंने tik tok app के ban होने के कारण millions audience को खो दिया। तो ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि MX taka tak किस देश में बनी है। bd1616

MX taka tak App भारतीय MX player company ने tik tok के ban होने के बाद बनाई थी। जिसके आज के समय में भारत में 10 करोड़ से भी क्या Active user है। MX Player एक भारतीय app है

निष्कर्ष : MX taka Tak से पैसे कैसे कमाएMX taka tak se paise Kaise

आशा करते है दोस्तों MX taka tak से पैसे कमाए जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। और आप भी MX taka tak से पैसे कमा सकते है

✦ आइए हम सब साथ मिलकर भारत को आत्मनिर्भर बनने में अपना योगदान करें ✦

Related Post MX taka tak se paise Kaise

Leave a Comment

घर बैठे पैसे कैसे कमाए? सीखना चाहते है?

You have successfully subscribed to the newsletter

There was an error while trying to send your request. Please try again.

Rupay Kamaye will use the information you provide on this form to be in touch with you and to provide updates and marketing.